पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच राहुल से मिले सिद्धू, अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिया वापस

पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस बीच खबर है कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने यह जानकारी दी है। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सिद्धू का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के प्रति विद्रोही रवैया साफ नजर आ रहा है। दिल्ली में मौजूद सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी। सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने सभी मुद्दे राहुल गांधी जी को बताए और वो सब हल हो गए हैं। इसके बाद हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से कहा कि वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी ड्यूटी शुरू कर रहे हैं। हमारे लिए इस्तीफे का मामला खत्म हो गया है। उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया। हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सिद्धू ने कहा है कि उनके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हैं और वे जो कहेंगे उसका पालन करेंगे और पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे।