अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जयराम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष ढेबरुआ हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में आज दिनांक 25/09/2022 को दो अभियुक्तों को 03.955 किलोग्राम नाजायज चरस के साथ भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नन्हेलाल पुत्र फूलचंद निवासी चमरौली थाना अजगैन जिला उन्नाव के पास से से 01.957 किग्रा. अवैध चरस बरामद कर मु0अ0सं0 181/22 धारा 8/20/23 NDPS. Act व अभियुक्त श्याम लाल कहार पुत्र स्व0 राम नारायण कहार निवासी सोनहवा वार्ड नंबर 10 थाना गणेशपुर जनपद कपिलवस्तु नेपाल के पास से 01.980 किग्रा0 अवैध चरस बरामद कर मु0अ0सं0 182/22 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*01- नन्हेलाल पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम चमरौली टोला दौलतखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव । 02- श्यामलाल कहार पुत्र स्व.रामनरायण कहार निवासीगण ग्राम सोनाहवा वार्ड न.10, थाना गनेशपुर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल !*गिरफ्तार करने वाली पुलिस/एसएसबी टीम का विवरण*1. AC GD दिनेश कुमार सहायक कमांडेंट एसएसबी ई कंपनी बढ़नी ।2. उप निरीक्षक अंगराज एएसएसबी बढ़नी3. हे का.जी.डी. विकास इग्ले एसएसबी बढ़नी4. आरक्षी अविनाश शर्मा एसएसबी बढ़नी5. का.जी.डी.उपेंद्र कुमार एस एस बी बढ़नी6. का.जी.डी. राजेश यादव एस एस बी बढ़नी7. उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौकी बढ़नी थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।8. आरक्षी राजू प्रसाद चौकी बढ़नी थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।9. आरक्षी पेशकार यादव चौकी बढ़नी थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।