सिद्धार्थनगर:राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरने को मिली गति

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने को प्रधानों द्वारा गति मिल रही है विकासखंड जोगिया परिसर में सरकार द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना करने पर प्रधान मजबूर हैं प्रधानों द्वारा अपनी आवाज बुलंद करने पर कपिया के प्रधान धर्मेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि सरकार अगर हमारी बात नहीं मानती है तो यह धरना अनिश्चितकाल के लिए चलेगा धर्मेंद्र कुमार गौड़ ने सरकार से अपनी मांगे बताइए जो इस प्रकार हैं सिद्धार्थनगर नेपाल से सटे जिला है जहां नेटवर्क की प्रॉब्लम हमेशा रहती है मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पा रही है अतः मोबाइल मॉनिटरिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए और जो पुरानी व्यवस्था थी उसे फिर से लागू कर दिया जाए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा में 500000 के स्वीकृति के अधिकार पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधानों को डोंगल प्रदान किया जाए जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके, और मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में ही भेजा जाए जिससे लेबर और मटेरियल का भुगतान आसानी से किया जा सके, जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मैटेरियल वर्ल्ड लेबर के पैसों का तत्काल भुगतान कराया जाए, केंद्रीय व राज्य बिल की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढ़ाई जाए, ग्राम प्रधान व अन्य ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय विद्युत बिल का भुगतान हेतु अलग से धनराशि पंचायतों को उपलब्ध कराई जाए, ग्राम पंचायत सचिवालय के कुशल संचालन हेतु ₹200000 प्रति वर्ष ग्राम निधि में प्रदान किया जाए, ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरे पंचायतों में करने की नीति बनाई जाए, ग्राम प्रधानों को न्यूनतम मानदेय ₹30000 हर महीने दिया जाए, ग्राम सचिवों के तैनाती हेतु समस्या को सुधारा जाए नहीं तो खत्म किया जाए, नई नियुक्ति कर प्रति पंचायत में एक स्थाई सचिव तैनात किया जाए, ग्राम पंचायतों को कार्य करने वाली संस्था माना जाए और प्रति ग्राम पंचायत मैं एक अस्थाई जे ई की तैनाती की जाए, ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति को मूल समिति मांगने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल समाप्त किया जाए, ग्राम प्रधानों के अनुरोध पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर प्रदान किया जाए, ग्राम पंचायत के भूभाग पर बिना पंचायत की अनादि पत्ती प्रमाण पत्र को किसी भी कार्य करने वाली संस्था को कार्य करने की अनुमति न दी जाए ऐसे तमाम बातें हैं जो सरकार से मांग की जा रही है ऐसी समस्याओं को धर्मेंद्र कुमार गौड़ ने सामने रखी और कहां कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा और अनिश्चित काल के लिए चलता रहेगा