सिद्धार्थनगर- अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में लोगों का भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिला, कलश यात्रा में दूर-दूर से आई महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर वेदमाता गायत्री गुरुवर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी का आवाहन किया, कलश यात्रा के दौरान बच्चियों ने गायत्री माता ,सरस्वती माता ,भारत माता रानी लक्ष्मीबाई बनकर और सरस्वती विद्या मंदिर से आए बच्चों ने कलश यात्रा में ( उद्घोष) बैंड बजा कर झांकी को सुंदर और मनमोहक बना दिया, जिससे प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था करके अपना पूरा योगदान दिया, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाला 24 कुंडीय महायज्ञ में अपना योगदान देने में आए समय दान करने वाले भाइयों और बहनों ने यज्ञशाला और शांतिकुंज से आए गुरुवर के संदेशवाहक के उपदेशों और संगीतमई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया, कलश यात्रा में नारी सशक्तिकरण द्वारा जयकारों के साथ वापसी उसी देवस्थान पर जाकर यज्ञशाला में कलश रखकर पूरा किया गया, आयोजक श्री अशोक त्रिपाठी के साथ श्री प्रेम नारायण त्रिपाठी ,श्री कृष्ण भूषण तिवारी , श्री आर,पी मिश्रा, श्री महादेव प्रसाद तिवारी, श्री राणा प्रताप सिंह, डॉ सुभद्रा द्विवेदी, माया मिश्रा, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला श्रीवास्तव, द्वारा इस यज्ञ को पूरा करने में पूर्ण योगदान दिया जा रहा है,