रेव पार्टी करने के चलते हुए थे सिद्धांत कपूर गिरफ्तार, 24 घंटों के अंदर मिली जमानत,

13 जून को रेव पार्टी करने के चलते छापे मारी में गिरफ्तार हुए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 24 घंटो के अंदर ही जमानत मिल गई है। रविवार की रात बैंगलुरू के एक चार सतारा होटल में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा था। पार्टी में लगभग 35 लोग शामिल थे। छापे के बाद सभी लोगों की मेडिकल जांच करवायी गयी थी। सोमवार को इनमें से सिद्धांत समेत पांच लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। सिद्धांत समेत चार लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया है।
डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमा शंकर गुलेड ने जानकारी दी कि सिद्धांत और चार अन्य लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा किया गया है, लेकिन जब भी बुलाया जाएगा, उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा। भीमाशंकर शंकर गुलेद ने कहा, “सिद्धांत कपूर के मेडिकल जांच में पाया गया कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। हमने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजेंगे।”
गुप्त सूचना मिलने पर रविवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के एन एमजी रोड के एक होटल में छापा मारा था। जहां एक पार्टी का आयोजन किया गया। संदिग्ध दवाओं के सेवन करने वाले लोगों के नमूने चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सिद्धांत का नमूना छह में से एक था जो पॉजिटिव निकला। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने होटल में ड्रग्स का सेवन किया था या बाहर ड्रग्स लेने के बाद पार्टी में आए थे।
डीसीपी गुलेद ने कहा, “कल रात हमें जानकारी मिली थी कि एक पार्टी चल रही है और उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है। हमने छापेमारी की और 35 लोगों को हिरासत में लिया। हमें उनमें से किसी के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन एमडीएमए और गांजा पास में ही पड़ा हुआ मिला। यह किसने फेंका इसका पता लगेने के लिए हम सीसीटीवी की जांच करेंगे।”

उन्होंने ने आगे कहा, “होटल को नोटिस दिया गया है, हमने विशिष्ट प्रश्न पूछे हैं, उन्हें जवाब देना होगा। बेंगलुरु शहर की पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ जंग की घोषणा की है और यह इसका हिस्सा था। इस महीने की शरूआत में, हमने एक और छापेमारी की थी, जहां 34 लोग का ब्लड टेस्ट ड्रग्स के लिए पॉजिटिव आया था।”

बतो दें कि सिद्धांत शूटआउट एट वडाला’, ‘हसीना पारकर’ और ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘भौकाल’ में भी नजर आ चुके हैं।