सीतापुर में जिला पंचायत का सियासी दंगल बीजेपी की श्रद्धा सागर और सपा की अनीता राजवंशी के बीच था जिसमें बीजेपी की श्रद्धा सागर 56 वोटों से आज विजयी हुई,
सीतापुर जिले में आज सुबह से ही चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के साथ मतदान संपन्न हुआ जिसके बाद मतगणना की गई मतगणना में बीजेपी की श्रद्धा सागर को 56 वोटों से विजय हुई जैसे ही विजय की घोषणा हुई भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को लोग बधाइयां देने लगे l
श्रद्धा सागर ने लोगों का धन्यवाद किया और विकास कराने को प्राथमिकता में लाने की बात कही उन्होंने कहा महिलाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनकी सुविधाओं के लिए एक हेल्प डेस्क का भी प्रबंध किया जाएगा साथ ही जिले में विकास की लहर दौड़ेगी l
. जिला अधिकारी ने प्रमाण पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर को दिया,
उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों सहारनपुर,बहराइच,इटावा, चित्रकूट,आगरा,गौतम बुद्ध नगर, मेरठ,गाजियाबाद,बुलंदशहर, अमरोहा,मुरादाबाद,ललितपुर, झांसी,बांदा,श्रावस्ती,बलरामपुर, गोंडा,गोरखपुर,मऊ,वाराणसी पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है l
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर