महिला की पिटाई से लखनऊ में दुकानदार की मौत, रुपए के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ में टैंपो स्टैंड के पास महिला से मारपीट के दौरान किराना दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद महिला और उसके साथी मौके से भाग गए। मृतक शरीफ रजा की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। घटना वजीरगंज बासमंडी की है।
गोलागंज बर्फखाना निवासी शफीक रजा (42) की वजीरगंज में बासमंडी टेंपो स्टैंड के पास किराने की दुकान है। दुकान में वह कैरम क्लब भी चलाते हैं। बड़े भाई मो. इस्लाम के मुताबिक सोमवार देर शाम कमरे में कुछ लोग कैरम खेल रहे थे।
शफीक रजा ने इस बीच दुकान के सामने से गुजर रहीं रिवर बैंक कॉलोनी में रहने वाली शबनम को बुलाया और उससे उधारी के रुपए मांगे। जिसने पिछले एक साल से उधार लिए गए 80 हजार रुपए नहीं लौटाए थे। रुपए की मांग पर वह भड़क गई और साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान शरीक रजा गश खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। आस-पास की भीड़ को आता देख शबनम अपने साथी के साथ भाग निकली। वजीरगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।