शून्य मेडिटेशन…मन और शरीर को जोड़ने वाला बेहतर रास्ता – कुमार अवनीश

छत्तीसगढ़ कोरबा-:सेराजेम थेरेपी सेंटर पिछले 11 वर्षों से लगातार लोगों के लिए स्वास्थ्य का काम कर रही है सेराजेम जो पूरे कोरबा में प्रसिद्ध है रीड की हड्डी की थेरेपी के लिए जानी जाती है । इसी बीच कोरबा सेंटर ने दो दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया शून्य मेडिटेशन जिसमें लोगों ने भरपूर आनंद उठाये। SIF सुन्यति इंटरनेशनल फाउंडेशन एक संस्था है जो स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए शून्य मेडिटेशन सिखाती है।भारत के प्रथम शून्यदूता कुमार अवनीश जी के द्वारा इस मैडिटेशन को सिखाया गया। अवनीश जी का संदेश है हमारा मन और हमारा शरीर के सही जुड़ाव ना हो पाने के कारण हमारा मन विचलित रहता है। यह शून्य मेडिटेशन एक माध्यम है अपने आपको जानने का अपने शरीर और अपने मन को जोड़ने का जिससे हमारा तनाव भी कम होगा जिससे हमारा स्वास्थ्य बढ़ेगा। सेराजेम संचालक अरविंद सूर्यवंशी एवं टीम ने भी इस ट्रेनिंग को सीखा और आगे लोगों को इसे फ्री में सिखाने का संकल्प भी लिया।