लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। उनके प्रशंसक दुनियाभर में फैले हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर संगीत और खेल जगत की हस्तियों ने भी दुख व्यक्त किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने दिग्गज गायिका को श्रद्धांजलि दी और फोन पर हुई उनके साथ बातचीत को याद किया। यही नहीं उन्होंने उनसे क्रिकेट के बारे में भी बात की थी। सचिन के साथ उनके मुकाबले का जिक्र किया। शोएब अख्तर कहते हैं कि उन्हें दुख है कि वह कभी लता मंगेशकर से मिल नहीं सके
शोएब अख्तर ने बताया कि लता मंगेशकर ने उनसे उनकी उर्दू की तारीफ की थी। लता मंगेशकर ने जब फोन पर उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें मां कहकर बुलाएं। शोएब अख्तर ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं। शोएब कहते हैं, ‘उन्होंने मुझसे पूछा बेटा आप कैसे हो। मैंने कहा मैं ठीक हूं लता जी, आप कैसी हैं? तो कहती हैं बेटा मुझे मां कहकर बुला लो तो ज्यादा बेहतर है। उन्होंने मुझसे कहा मैंने आपके बहुत से मैच देखे हैं। सचिन के साथ आपका मुकाबला देखा। आपका गुस्सा बहुत फेमस है।’
शोएब बताते हैं कि ‘मैंने उनसे मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जरूर आना। मैं इस वक्त नवरात्रि के नवरोजे रख रही हूं तो मैं पूजा पाठ कर रही हूं, उसके बाद आएं तो अच्छा रहेगा। तो मैंने उनसे कहा कि शायद मैं चला जाऊंगा, उसके बाद मैं फिर से आपसे मिलने आऊंगा। तब उन्होंने पूछा पाकिस्तान चले जाओगे। अचानक बोलते-बोलते उनकी आवाज भारी हो गई और पूछती हैं, मेहंदी हसन साहब नहीं रहे, नुसरत साहब नहीं रहे, बड़े गुलाम अली साहब नहीं रहे, मेरी दोस्त मेरी उस्ताद नहीं रहीं, मैडम नूरजहां नहीं रहीं। जिसके बाद खामोशी छा गई। हम दोनों ही खामोश हो गए।’
शोएब कहते हैं कि ‘लता मंगेशकर ने मुझसे पूछा क्रिकेट छोड़ दी तुमने? तो मैंने कहा हां छोड़ दी.. तो वह कहती हैं अच्छा हुआ छोड़ दी बैट्समैन की जान बच गई। इसके बाद हम हंस पड़े।’ शोएब बताते हैं कि उसके बाद वे पाकिस्तान चले आए। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए और फिर मुलाकात नहीं हो सकी। उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा।