शिवपुरी :पुलिस ने 6 साल की मासूम के साथ कुकृत्य करने बाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

दिनांक 8/04/2022 को भगौरा गाँव के पास एक आदिवासी परिवार बटाई की फसल काट रहे थे उनके छोटे-छोटे बच्चे वही आस पास खेल रहे थे दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी छोटी बच्ची उम्र करीब 6 साल की वहीं पास की मेड पर उल्टियाँ करती हुई बेहोश सी हालत में पडी मिली , 6 वर्ष की पीडिता बच्ची को उसके परिवार के लोग जिला चिकित्सालय शिवपुरी ले गये जहाँ डाँक्टर द्वारा मेडीकल चेकअप करने के उपरान्त एक लिखित तहरीर दी कि पीडिता 6 वर्ष की बच्ची के साथ किसी व्यक्ति द्वारा बलात्कार किया गया है जिस पर से दिनांक 9/04/2022 को जि. चि. में देहाती नालसी लेखकर थाना सुरवाया में अपराध क्र. 35/2022 धारा 376 (एबी) ताहि , 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पीडिता का कथन लिया गया तो पीडिता ने अपने कथन में बताया कि उसके साथ गलत काम करने वाले व्यक्ति के कान के पास गाल पर चिट्टे का निशान है तथा उसके बाल धौरे (सफेद) कलर के है तथा आरोपी काले से कलर के कपडे पहने है इसके अलावा और कोई क्लू पुलिस के पास न होने के बाबजूद संदेही आरोपी को तलाश किया गया तथा घटना स्थल पर ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्ग दर्शन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी करैरा श्री जी.डी. शर्मा व एफएसएल डाँक्टर श्री एच.एल. बरहादिया, उप निरीक्षक प्रियंका पाराशर , उप निरीक्षक नीरज राणा , थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मय बल के घटना स्थल पर ही रातभर पुलिस के द्वारा कैम्प किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में व घटना स्थल के आस पास संदेही की पतारसी की गई तो एक संदेही का नाम सामने आया तब संदेही को तलाश किया गया आज दिनांक 10/04/2022 को संदेही उम्र 40 साल निवासी गढी बरोद थाना सुरवाया के दस्तयाब होने पर पूछताछ की गई तो संदेही द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित की गई तो मालूम पडा कि आरोपी आवारा किश्म का अविबाहित व्यक्ति है जो आवारा घूमता रहता है प्रकरण में विवेचना जारी है ।

उक्त कार्यवाही में उ.नि. प्रियंका पाराशर , उ.नि. नीरज राणा , उ.नि. रामेन्द्र सिंह चौहान , का.वा. सउनि श्रीकान्त शर्मा , प्रआर. 684 अवतार सिंह , प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 96 अतिबल सिंह , प्रआर. 197 अभय सिंह , प्रआर. 860 महेन्द्र कुमार सक्सेना , आर. 1064 राजेन्द्र सिंह , आर. 550 प्रदीप राणा , आर. 343 मनोज धाकड , आर. 677 दशरथ सिंह , आर. 787 दर्शन सिंह , आर. 241 देवेन्द्र , आर. 51 जसपाल सिंह संधू , आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या, सेनिक हनुमंत की सराहनीय भूमिका रही ।