शिवपुरी :-शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल में एक महिला और उसके कथित पति से 17 हजार रुपए में भ्रूण हत्या की डीलिंग करने वाली नर्स पूनम खान और सिद्धि विनायक अस्पताल के आरएमओ डॉ. रहीश खान ने मंगलवार को तृतीय व्यवहार न्यायाधीश अंशुल मंगल निगम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया। दोनों पति-पत्नी 4 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों पर 2-2 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। कोर्ट मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा।
सितंबर में आया था डीलिंग का वीडियो
सितंबर 2021 के पहले पखवाड़े में सिद्धि विनायक अस्पताल की नर्स पूनम खान का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह भ्रूण हत्या की डीलिंग कर रही थी। इसके बाद ही पूनम अंडर ग्राउंड हो गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की तो पाया कि पूनम का पति और अस्पताल का आरएमओ डॉ रहीश एलोपैथी की कोई डिग्री नहीं होने के बाबजूद अस्पताल में एलोपैथी से मरीजों का उपचार कर रहा है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. पवन जैन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। दोनों तभी से फरार चल रहे हैं।
प्रकरण दर्ज होने के एक घंटे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों
डॉ. रहीश और उसकी पत्नी पूनम खान के फरार होने में कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही भी रही, क्योंकि जिस रात दोनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था, उससे सिर्फ एक घंटे पहले दोनों कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और उसी जांच टीम के सामने प्रस्तुत हुए थे, जिसने दोनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।
अस्पताल प्रबंधन को भी किया ब्लैकमेल
भ्रूण हत्या डीलिंग मामले में सिद्धि विनायक अस्पताल को भी ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने उक्त मामले में भी करीब आधा दर्जन लोगों को ब्लैकमेलिंग का आरोपी बनाया है।