शिवपुरी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सट्टा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सट्टे का जाल इस कदर फैला हुआ है कि विगत दिवस सटोरियों के खिलाफ लगातार चले अभियान के बावाजूद कोई असर नहीं आया है और यह काला धंधा बदस्तूर जारी है। इसका जीता जागता उदाहरण कमलागंज में मिला जहां खुलेआम सट्टे की पर्चियां काटी जा रही हैं किसी कंट्रोल की दुकान पर लोग राशन लेेने आते हैं उसी तरह सट्टे की दुकान पर लोग सट्टा लगाकर पर्चियां लेने आते हैं। कमलागंज क्षेत्र के सट्टे के कारोबारी कहे जाने वाले खचेरा पर पुलिस ने कई कार्रवाई की लेकिन जमानत के बाद वह छूटकर आता है और अपना काला व्यवसाय पुराने तरीके से शुरू कर लेता है। इसका सट्टे का कारोबार इतना अधिक फैला हुआ है कि इस काले कारोबार को करने के लिए 8—10 एजेंट भी नौकरी पर रख लिए हैं जिन्हें हर माह की तनख्वा सहित कमीशन दिया जाता है। कई बार इस क्षेत्र के वीडियो सट्टा लगाते सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस इस सटोरिए पर कोई भी लगाम लगाने में नाकामयाब सिद्ध हुई है और सटोरिया खुलेआम सीना तानकर अपना व्यवसाय करने में जुटा हुआ है।