प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा इसकी वजह है। शिवपाल कहते हैं कि अखिलेश के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का बहुत अच्छा मौका था, किंतु ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।’उन्होंने कहा, ‘अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं, तो फिर मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते? उनके पास अधिकार है। अगर मैं भाजपा के संपर्क में हूं, तो वो मुझे निकाल सकते हैं।’ बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिवपाल सपा के सिंबल पर जसवंतनगर सीट से जीते थे।
शिवपाल यादव का अखिलेश पर करारा तंज
