स्वामी प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. चुनाव से पहले इसे सपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के महासचिव और अखिलेश यादव के चाचाजी शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें को ये ही पता नहीं चला कि वो आख़िर नाराज़ क्यों थे .

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने और सपा को छोड़ने के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “ये उनके विवेक की बात है. मुझे तो ये पता ही नहीं चला कि वो पार्टी से क्यों नाराज़ हैं. ये उनका ही कोई नया निर्णय तो नहीं हैं. उन्होंने सबसे पहले लोकदल से शुरू कियाथा , इसके बाद बसपा में गए और बसपा के बाद ये सब जगह घूम आए हैं. अब जो रहा बचा है वहां भी घूम लेंगे.”

रिपोटर – अर्पित यादव द दस्तक 24 न्यूज