प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले पर मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे शिवपाल सिंह यादव अब परिवार के साथ खड़े हैं। मैनपुरी में चुनाव प्रचार में लगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुश्किलें बढऩे पर कहा कि लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले की बात की जा रही है। इस घोटाले में अब सीबीआइ जांच पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे अनुसार वहां पर सब नियमानुसार और बहुत अच्छा काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच कराने वालों को पता होना चाहिए किसी भी प्रोजेक्ट में पालिसी बनाई जाती है। इस दौरान उसमें कई बड़े सीनियर अधिकारी, जिसमे चीफ सेक्रेटरी से लेकर सारे लोग होते हैं। कई बैठकों के बाद यही अधिकारी उसमे फाइनेंशियल फाइनल रिपोर्ट लगाते हैं। इसके बाद सब चीजें कैबिनेट से पास होती है। उसमें कोई कमी नहीं है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इनसे अपेक्षा क्या कर सकते हैं। मैनपुरी में परिवार की बहू डिंपल यादव के लिए वोट मांग रहे शिवपाल यादव ने दावा किया है कि इस बार मैनपुरी से डिंपल यादव रिकार्ड मत से जीत दर्ज करेंगी। डिंपल यादव के लिए प्रचार कर रहे शिवपाल यादव से जब उनकी सुरक्षा कम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा से इसकी उम्मीद थी और अब जनता और पार्टी के कार्यकर्ता मेरी सुरक्षा करेंगे।