जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव कानपुर जाते समय अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर तीखा हमला किया. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार किसानों और युवाओं की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. किसानों को खाद नहीं मिल रही, जबकि युवाओं को नौकरी के अवसर नहीं मिल रहे। इसके साथ ही, भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. शिवपाल ने दावा किया कि प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आएगी और 2027 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी कानपुर के सीसामाउ में जाते समय शिवपाल यादव के काफिले का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और प्रदेश में जल्द ही बदलाव आएगा इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें अखिलेश यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव शिव शंकर, समाजवादी पार्टी के नेता विकास यादव, किसान संघ के अध्यक्ष ध्यान सिंह यादव और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे.