उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पांच कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. प्रदेश में अलग-अलग जिलों, मुख्यतः संभल में मंदिरों और बावड़ियों की खोज में जारी खुदाई के संदर्भ में कन्नौज सांसद ने कहा कि ‘चूंकि खुदाई का काम चल रहा है, इसलिए मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है. हमें विश्वास है कि शिवलिंग वहीं है. हम सभी को इसकी खुदाई की तैयारी करनी चाहिए.मीडिया पहले जाए, उसके बाद हम शामिल होंगे.’
उनके इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘वो अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. वो इस तरह की बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं ताकि उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए. अगर उन्हें इस बारे में पता था तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए खुदाई क्यों नहीं करवाई?. समाजवादी पार्टी को सिर्फ़ मुसलमानों का वोट चाहिए, वो कोई काम नहीं करते और यहां (एनडीए) वो वोट भी नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं.’