कॉमेडियन कामरा के विवादित टिप्पणी से भड़के शिंदे गुट के कार्यकर्ता

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को गद्दार जैसे शब्दों से टिप्पणी करने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है। उनकी तस्वीरों पर जूते,चप्पल स्याही आदि फेंककर लोग अपना आक्रोश दिखा रहे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) को लेकर दिए बयान ने उनकी मुश्किलों बढ़ा दी है। कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के विरोधों को हवा तब मिली, जब उन्होंने डिप्टी सीएम फणनवीस से मांगी मांगने से मना कर दिया। इस बात पर शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और वह सड़कों पर उतर आए। विरोध की कड़ी में पहली घटना डोंबिवली ईस्ट के इंदिरा चौक पर हुई, जहां महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कॉमेडियन कामरा की तस्वीर पर स्याही फेंकी और जूतो-चप्पलों से पिटाई की। दूसरी घटना ठाणे के टेंभी नाके में हुई, जहां पार्टी के कार्यकर्ता आनंद आश्रम में एकत्रित हुए और रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कामरा के पुतले में आग लगाने का भी प्रयास किया। स्टैंड-अप शो के दौरान कॉमेडियन कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा। उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टियों में हुए विभाजन का भी जिक्र किया, जिसमें जिसमें शिवसेना और एनसीपी के भीतर पार्टी विभाजन का उन्होंने मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Comment