शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का बेटा वियान बना 10 साल की उम्र में ‘बिजनेसमैन’

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि ये पीढ़ी उन्हें हैरान कर रही है और अपने बच्चे को बेस्ट ऑफ लक भी कहा है। वियान ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ जूतों की पहली जोड़ी वीडियो में पेश की है वो वाकई देखने लायक है। इस पोस्ट पर राजीव अदातिया ने कमेंट किया- वो मेरे लिए जूते कब बनाएगा? अब इंतजार नहीं हो रहा। इसी तरह अमित साद ने भी अपने जूतों को लेकर सवाल किया है।शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के बेटे वियान ने महज 10 साल की उम्र में एक यूनिक बिजनेस शुरू किया है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रविवार को अपने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए उसके स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताया। वीडियो में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का बेटा वियान कस्टमाइज्ड शूज फ्लॉन्ट कर रहा है जो उसने अपनी मां के लिए डिजाइन करवाए हैं।वियान ने इन शूज का नाम VRKICKS रखा है और इनकी कीमत 4999/- से शुरू होती है। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लिखा, ‘मेरे बेटे वियान-राज का पहला और यूनिक बिजनेस वेंचर VRKICKS, जो कि कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बनाता है। छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए।’
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस वेंचर के आइडिया और कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन तक, और यहां तक कि वीडियो तक उसने खुद बनाया है। आंत्रप्रेन्योर और डायरेक्टर। हैरान करने वाली बात ये है कि इस छोटी सी उम्र में उसने इस कमाई का एक हिस्सा चैरिटी में देने की भी बात कही है। वो अभी सिर्फ 10 साल का है।’
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि ये पीढ़ी उन्हें हैरान कर रही है और अपने बच्चे को बेस्ट ऑफ लक भी कहा है। वियान ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ जूतों की पहली जोड़ी वीडियो में पेश की है वो वाकई देखने लायक है। इस पोस्ट पर राजीव अदातिया ने कमेंट किया- वो मेरे लिए जूते कब बनाएगा? अब इंतजार नहीं हो रहा। इसी तरह अमित साद ने भी अपने जूतों को लेकर सवाल किया है।