अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन / KYC अपडेट नही करने वाले शिक्षण प्रयागराज :संस्थान अपनी संस्था का KYC अपडेशन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जगमोहन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद की ऐसी समस्त शिक्षण संस्था, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय,डिग्री कालेज एवं मदरसे जिनके द्वारा गत वर्ष तक नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ( NSP ) पोर्टल पर KYC अप्रूव किया जा चुका है ,के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में NSP पोर्टल पर KYC हेतु संस्था के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति हेतु संस्था के नामित नोडल अधिकारी ( INO ) का आधार एन0एस0पी0 पोर्टल पर उनके द्वारा आवेदन सत्यापन के पूर्व प्रमाणीकरण किया जाना है जिसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी ( INO ) को अपना आधार विवरण एवं आधार लिंक मोबाईल नं0 एन0एस0पी0 पोर्टल पर अंकित करना होगा। प्रक्रिया के दौरान ओ0टी0पी प्छव् के आधार के साथ लिंक मोबाईल नं0 पर प्रेषित किया जाएगा, जिसके उपरान्त ही संस्था की लागिन अपडेट हो सकेगी एवं पात्र छात्रों के आवेदनों को संस्था की लागिन से अग्रसारित किया जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपने विद्यालय का रजिस्टेªशन/ KYC अपडेट नही किया है वह अपनी संस्था का KYC अपडेशन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर तत्काल पूर्ण कराकर दो पेज का KYC फार्म अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विकास भवन,प्रयागराज में उपलब्ध करा दें। यदि शिक्षण संस्था/विद्यालय का KYC अपडेट नही कराया जाता है तो उनके विद्यालय में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राएं भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर आवेदन नही कर सकेंगे, जिस हेतु पूर्ण रूप से संबन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक /प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858