पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को छह विकेट पर 166 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने 35 गेंदों में ये अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया था.
ऑरेंज कैप की रेस में मैच में आगे बढ़ते हुए धवन को केएल राहुल से आगे निकलने के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 की सिर्फ 8वीं पारी में पृथ्वी शॉ के साथ 5वां अर्धशतक साझा करके आरेंज कैप राहुल से ले ली.
शिखर धवन पिछले साल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने 17 पारियों में 618 रन बनाए थे. 35 वर्षीय आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो आईपीएल में 5,500 रन से आगे निकल चुके हैं और केवल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से पीछे हैं जिन्होंने आईपीएल में 6,000 रन बनाए हैं.