‘शेरशाह’ का IIFA नॉमिनेशन्स में जलवा,

हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार ब्रूस विल्स (Bruce Willis) के फैन्स हाल ही में काफी परेशान हो गए थे। ब्रूस विल्स के अफासिया से ग्रस्त होने की खबर तेजी से वायरल हुई थी। जिसके बाद गोल्डन रास्पबेरी पुरस्कार के आयोजकों ने एक बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि ब्रूस विल्स का सबसे खराब प्रदर्शन का पुरस्कार रद्द किया गया। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म शेरशाह (Shershaah) का आईफा (IIFA) में जलवा देखने को मिला है।
गोल्डन रास्पबेरी पुरस्कार के आयोजकों ने घोषणा की है कि उन्होंने ब्रूस विल्स के अफासिया से ग्रस्त होने और अभिनय से उनके संन्यास लेने की सूचना मिलने के बाद हॉलीवुड स्टार के लिए घोषित हालिया पुरस्कार को वापस ले लिया है। गोल्डन रास्पबेरी पुरस्कार (राजीज) हर साल सबसे खराब फिल्मों को दिया जाता है। एंटरटेंमेंट वीकली के अनुसार, 2021 में विल्स को सबसे खराब प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया था। राजीज के सह-संस्थापक जॉन जे बी विल्सन और मो मर्फी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘बहुत सोचने-समझने के बाद राजीज ने ब्रूस विल्स को दिए गए राजीज अवार्ड को वापस लेने का फैसला किया है।’ ब्रूस विल्स को अफासिया की समस्या है जिसमें व्यक्ति गूंगा (मूक) नहीं होने के बावजूद बोल नहीं पाता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईफा) के नामांकन में शीर्ष पर रही है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, कथा और सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी में नामांकित किया गया है। आईफा अवार्ड्स ने 20 और 21 मई को यास द्वीप, अबू धाबी में आयोजित होने वाले अपने 22वें संस्करण की लोकप्रिय श्रेणियों के नामांकन का शुक्रवार को खुलासा किया।
साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ‘शेरशाह’ को 12 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। इनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, कथा, संवाद, संगीत निर्देशन, पार्श्व गायकी आदि श्रेणियां शामिल हैं। फिल्म पिछले साल 12 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं। इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की ’83’ और अनुराग बासु की मल्टीस्टारर ‘लूडो’ने क्रमशः नौ और छह नामांकन प्राप्त किए हैं।