रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भिड़ेगी. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में उतारा गया था. लेकिन अब रोहित की वापसी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है. क्या राहुल-जायसवाल को डे नाइट टेस्ट में भी ओपनिंग में उतारा जाएगा या राहुल को रोहित के लिए ओपनिंग में जगह खाली करनी पड़ेगी? टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. शास्त्री ने बताया है कि दूसरे टेस्ट में रोहित को बैटिंग के लिए कहां उतारना चाहिए और यशस्वी जायसवाल को दूसरा जोड़ीदार किसे बनाना चाहिए.
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करना चाहिए या मिडिल ऑर्डर में उतरना चाहिए. आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए शास्त्री ने रोहित शर्मा के अनुभव को देखते हुए कहा कि अगर भारत को सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करनी है तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है. शास्त्री ने कहा, ‘ वह (रोहित) बहुत अनुभवी हैं. आपको मिडिल ऑर्डर में अनुभव की जरूरत है. मुझे लगता है कि केएल राहुल को ओपनिंग में ही रखना चाहिए. और रोहित को मिडिल ऑर्डर में उतरना चाहिए. रोहित को ऑस्ट्रेलिया आए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं.’
रोहित ने टेस्ट में मिडिल ऑर्डर से करियर की शुरुआत की
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बैटर से की थी. ओपनिंग मे आने से पहले उन्होंने 41 पारियों में नंबर 5 या उससे नीचे बैटिंग की थी जहां उन्होंने 43.35 की औसत से 1474 रन बनाए जिसमें 3 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी शामिल है. मिडिल ऑर्डर में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस घर पर रहा है. जहां उन्होंने 96.12 की औसत से बल्लेबाजी कर प्रभावित किया. ऑस्ट्रेलिया में वह 7 पारियों में 187 रन बना चुके हैं जिसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है जो उन्होंने 2018/19 में मेलबर्न में बनाई थी.
‘रोहित को 5वें या छठे नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए‘
बकौल शास्त्री, ‘ रोहित को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर बहुत जल्दी ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना पड़ा. मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट वाले सेटअप को ओपनिंग में जारी रखे. रोहित को पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना चाहिए. टीम इंडिया में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है. अब यह उसकी (रोहित की) मर्जी है कि वह पारी की शुरुआत करे या मिडिल ऑर्डर में जाए. वह टीम का कप्तान है. उसे देखना होगा कि वह कहां बैटिंग कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया की बात आती है तो यह देखना होगा कि वह कहां सबसे खतरनाक बैटिंग कर सकता है.