शशि थरूर की केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गिनाईं अंग्रेजी में गलतियां

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। थरूर कई बार ऐसे शब्दों का चयन करते हैं जिनका आसानी से मतलब समझ नहीं आता है। हालांकि, इस बार थरूर अंग्रेजी के शब्दों की गलत स्पेलिंग को लेकर चर्चा में है। थरूर की इस गलती को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पकड़ा है। वहीं, थरूर ने आठवले पर पलटवार किया है। आपको बताते हैं कि पूरा मामला आखिरकार क्या है।
दरअसल, सबसे पहले शशि थरूर ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में रामदास आठवले भी नजर आ रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बजट की डिबेट करीब दो घंटे तक चली। मंत्री रामदास आठवले के चेहरे पर हैरानी वाले भाव पूरी कहानी बयां कर रहे हैं।

शशि थरूर के ट्वीट का आठवले ने भी जवाब दिया। आठवले ने ट्वीट कर थरूर की स्पेलिंग में गलतियां पकड़ी। आठवले ने कहा कि ट्वीट में ‘Bydget’ नहीं BUDGET होगा, और rely की जगह ‘reply’ होगा। आठवले का ट्वीट अब चर्चा में है। योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा और यूपी में माफिया राज खत्म किय

आठवले के ट्वीट पर थरूर ने भी पलटवार किया है। थरूर ने अपनी गलती को स्वीकार किया और कहा कि टाइपिंग में लापरवाही अंग्रेजी से बड़ा पाप है, लेकिन आप सिखा रहे हैं तो जेएनयू में कोई आपके ट्यूशन का फायदा उठा सकता है।
शशित थरूर ने बीते साल एक शब्द का इस्तेमाल भी किया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस होने लगी थी। उन्होंने ट्वीट में floccinaucinihilipilification का इस्तेमाल किया था। इसका मतलब ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत’ होता है।