कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। शुक्रवार को थरूर ने पीएम मोदी के अपनी भाषा के अलावा रोज एक नया भारतीय शब्द सीखने की पहल के सपोर्ट में ट्वीट किया। पीएम मोदी ने मनोरमा न्यूज के कॉन्क्लेव में इसकी अपील की थी। शशि थरूर ने पीएम मोदी के इस आह्वान का स्वागत किया और 3 भाषाओं में एक शब्द की जानकारी ट्वीट कर दिया।
शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव में अपने एक भाषण का अंत हर दिन मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया। मैं हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में आने का स्वागत करता हूं और खुशी-खुशी इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा।
थरुर ने ट्वीट किया ये शब्द
थरूर ने ट्वीट में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के लैंग्वेज चैलंज के जवाब में मैं प्रतिदिन अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा। अन्य लोग भी ऐसा कर सकते हैं। आज का पहला शब्द बहुलवाद है। उन्होंने बहुलवाद को अंग्रेजी और मलयालम में भी लिखा। गौरतलब है कि वो पीएम मोदी की तारीफ पहले भी कर चुके हैं और इसके लिए कांग्रेस ने उनसे सफाई भी मांगी थी।
केरल कांग्रेस ने मांगी थी सफाई
शशि थरूर के पीएम मोदी की तारीफ करने पर उन्हें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नोटिस दिया गया था। उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा कि जैसा आप जानते हैं कि मैं 6 सालों से ये तर्क दे रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जब भी कोई अच्छा काम करते हैं या बोलते हैं, उसकी तारीफ करी जानी चाहिए। इससे ये हमारी आलोचना को विश्वसनीय बनाएगा जब हम वो गलत होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उसे 20 फीसदी से भी कम वोट क्यों मिले हैं, जबकि पांच साल सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी ने अपना वोट शेयर 31 फीसदी से बढ़ाकर 37 फीसदी कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है।
थरूर ने किया था जयराम का सपोर्ट
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा था कि सिर्फ मोदी को खलनायक बताने से विपक्ष का कुछ नहीं होने वाला, मोदी ने जमीन पर काम किया है और लोगों को अपने साथ जोड़ा है। थरूर ने जयराम के विचारों का समर्थन किया था। उनके अलावा कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने भी रमेश से सहमति जताई थी। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रण की ओर से थरूर को नोटिस जारी किया गया था।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en