शरद पवार आज ED के सामने होंगे पेश, 7 जगहों पर धारा 144 लगाई गई

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस में पेश होंगे. इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बलाड एस्टेट इलाके में धारा 144 लगा दी है जहां प्रवर्तन निदेशालय की ऑफिस है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार और अजित पवार समेत 70 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

NCP प्रमुख शरद पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज

FIR में सहकारी बैंक के 70 पूर्व अधिकारियों के नाम

बिना ED के समन, खुद पेश शरद पवार होंगे

शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की

ED के सामने पेश होंगे शरद पवार, बलार्ड एस्टेट में मुंबई पुलिस ने लगाई धारा 144

पुलिस ने शरद पवार के ईडी के सामने पेश होने को देखते हुए बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के दूसरे क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन थाना क्षेत्रों की जानकारी दी गई जहां आज धारा 144 लागू रहेगी. पुलिस ने कहा, “डियर मुंबईकर्स! कृपया ध्यान रखें कि सीआरपीसी की इन इलाकों में धारा 144 लागू है.

  1. कोलाबा थाना
  2. कफे परेड थाना
  3. मरीन ड्राइव थाना
  4. आजाद मैदान थाना
  5. डोंगरी थाना
  6. जेजे मार्ग थान
  7. एमआरए थाना