टीम इंडिया के तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई ने भी लिस्ट ए टूर्नामेंट में डेब्यू कर लिया है. मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) को शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बंगाल की ओर से खेलने का मौका मिला. कैफ बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा के बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. इसके पहले उन्हें टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी टीम में जगह मिली थी. हालांकि वे एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे.
कैफ को टीम में मौका मिलने वाले मोहम्मद शमी ने खुशी जाहिर की. शमी ने सोशल साइट पर लिखा, भाई को विजय हजारे हजारे ट्रॉफी में पदार्पण करने की बधाई. हम सब इस समय का इंतजार कर रहे थे. आप सपने के एक कदम नजदीक पहुंच गए हैं. कड़ी मेहनत करना. 24 साल के मोहम्मद कैफ ने बंगाल की टीम में चुने जाने से पहले क्लब के मुकाबले खेले हैं. हालांकि जम्मू कश्मीर के मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. मौजूदा समय की बात की जाए तो भाईयों की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इसके पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी लंबे समय तक टीम इंडिया से खेले. यूसुफ पठान ने शुक्रवार को संन्यास लिया है.