भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम ने अब श्रीलंका को 302 रन से हराया। ये वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत रही। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए, वह टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
विराट कोहली ने 88 रन की पारी खेली, इसी के साथ उन्होंने एशिया में सबसे तेजी से 8000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने 6 और मोहम्मद शमी ने 3 रिकॉर्ड तोड़े। मुकाबले में कुल 14 रिकॉर्ड्स बने, जिन्हें इस स्टोरी में हम जानेंगे।
- सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले भारतीय
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 18 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी के साथ उनके नाम वनडे करियर में 4 बार पारी में 5-विकेट हो गए। वह सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय बने, उन्होंने स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम 3-3 बार पारी में 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। - वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4 प्लस विकेट
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के 3 ही मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2 बार 5 प्लस विकेट लिए और एक बार पारी में 4-विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ वर्ल्ड कप में उनके नाम 3 बार पारी में 5-विकेट हो गए। उन्होंने इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बराबरी की, जिन्होंने भी वर्ल्ड कप में 3 बार ही पारी में 5 प्लस विकेट लिए हैं।
शमी के नाम वर्ल्ड कप में 7 बार 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। उन्होंने इस रिकॉर्ड में स्टार्क को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6 बार 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। - सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी
मोहम्मद शमी ने 2015 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। वह अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और अब तक 14 ही मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बने। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का जॉइंट रिकॉर्ड तोड़ा, दोनों के नाम 44-44 विकेट हैं। - विराट ने 8वीं बार साल में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाए
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही साल 2023 में एक हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। उनके इस साल 23 मैचों में 1054 रन हो चुके हैं। उन्होंने 8वीं बार एक साल में एक हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। उनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर 7 बार एक साल में हजार से ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं। - वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले नॉन-ओपनर
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 13वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, इनमें 3 शतक भी शामिल हैं। इस पारी के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले नॉन-ओपनर खिलाड़ी बने। नॉन-ओपनर यानी ओपनिंग नहीं करने वाले खिलाड़ी। कोहली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 12 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए हैं। - एशिया में सबसे तेज 8 हजार वनडे रन
विराट कोहली के एशिया में 8 हजार वनडे रन भी पूरे हो गए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने, विराट ने यहां भी सचिन को पीछे छोड़ा। सचिन ने 188 पारियां लेकर एशिया में 8 हजार वनडे रन पूरे किए थे, जबकि विराट ने इसके लिए महज 159 पारियां लीं। विराट के नाम इस वक्त एशिया में 8070 वनडे रन हैं। - विराट-शुभमन ने की इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की पार्टनरशिप की। इस वर्ल्ड कप में यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने ही केएल राहुल के साथ 165 रन की पार्टनरशिप की थी। टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक 3 ही शतकीय साझेदारी हो सकी है - सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय बने कोहली
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में शामिल होने के साथ विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह भारत के लिए 308 इंटरेनशनल जीत में शामिल हो चुके हैं। इस मामले में भी उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके टीम में रहते भारत ने तीनों फॉर्मेट के 307 मुकाबले जीते थे। - वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय भी बने कोहली
विराट कोहली ने 2011 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था, वह अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और अब तक टीम के लिए 28 जीत में शामिल रह चुके हैं। इसी के साथ वह टीम की सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीत में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने यहां भी सचिन को पीछे छोड़ा, जो टीम इंडिया की 27 वर्ल्ड कप जीत में शामिल रहे हैं। एक खास बात ये भी कि विराट के टीम में रहते हुए भारत ने महज 4 वर्ल्ड कप मैच गंवाए, इनमें 2 सेमीफाइनल शामिल हैं।10. बगैर सेंचुरी के भारत का सबसे बड़ा स्कोर
मुंबई में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए। टीम के लिए शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। ये बगैर इंडिविजुअल सेंचुरी के भारत का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले इसी साल भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बगैर सेंचुरी के 351 रन बनाए थे। - वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने श्रीलंका को 302 रन के अंतर से हराया। ये वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत रही, इससे पहले टीम ने 2007 में बरमूडा को 257 रन के अंतर से हराया था। - दूसरी बार 300+ रन से जीता भारत
भारत ने श्रीलंका को 302 रन के अंतर से हराया। टीम ने इससे पहले जनवरी में भी श्रीलंका को ही 317 रन से हराया था, जो वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। वनडे में अब तक 3 ही टीमें 300 से ज्यादा रन के अंतर से मुकाबले जीत सकी है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने ऐसा 1-1 बार किया है। भारत ऐसा 2 बार करने वाली पहली ही टीम बनी। - टॉप-4 बैटर्स का सबसे कम स्कोर
श्रीलंका के 5 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके, जिनमें से 3 तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टॉप-4 बैटर्स तो मिलकर एक ही रन बना सके। जो एक वनडे पारी में टॉप-4 बैटर्स का सबसे कम कॉन्ट्रिब्यूशन है। टीम के टॉप-4 बैटर्स में एकमात्र रन कप्तान कुसल मेंडिस के बैट से आया, जबकि पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा तो खाता भी नहीं खोल सके। वनडे में ऐसा महज दूसरी बार हुआ है, श्रीलंका से पहले पाकिस्तान के टॉप-4 बैटर्स भी 2015 में एक ही रन बना सके थे। - फुल मेंबर नेशन का सबसे छोटा वर्ल्ड कप स्कोर
श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टेस्ट खेलने वाले देशों में यह सबसे छोटा वर्ल्ड कप स्कोर रहा। श्रीलंका ने बांग्लादेश का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 58 रन ही बना सका था। ये वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर रहा, इससे पहले टीम 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। यानी टीम इंडिया ने 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।