शाकिब अल हसन चुने गए बांग्लादेश टीम के नए वनडे कप्तान

शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। वो एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम को लीड करेंगे। शाकिब टीम में तमीम की जगह लेंगे, जिन्होंने एक सप्ताह पहले कप्तानी छोड़ दी थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को कहा, शाकिब अल हसन एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे। वर्ल्ड कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। सिलेक्टर्स 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।

शाकिब ने 2009 और 2017 के बीच 52 वनडे मैचों में बांग्लादेश की टीम की कप्‍तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 23 बार जीत और 26 बार हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा और 2 मैच रद्द करने पड़ गए।

शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 66 टेस्ट, 235 वनडे और 117 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4454 रन, वनडे में 7211 और टी-20 में 2382 रन बनाए हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने टेस्ट में 233, वनडे में 305 और टी-20 में 140 विकेट भी लिए हैं।

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने सात दिन पहले कमर की चोट के कारण बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। अब वह एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे। पिछले महीने तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद अचानक रिटायरमेंट ले लिया था। इसके एक दिन बाद ही इकबाल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया था।