एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेल में बिताए दिनों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बातचीत के दौरान एजाज खान ने इंडस्ट्री के लोगों से मदद भी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भी नॉर्मल जिंदगी जीने का हक है और उन्हें काम की जरूरत है।
एजाज खान ने कहा कि जेल से बाहर आकर नॉर्मल जिंदगी में ढलने में उन्हें एक महीने का समय लग गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम लिया। एजाज खान ने कहा कि शाहरुख के बेटे की जिंदगी जेल से बाहर आने के बाद अब पटरी पर लौट रही है। इसी तरह उन्हें भी एक नॉर्मल जिंदगी जीने का बराबर हक है।
एजाज खान को 2021 में ड्रग्स केस में जेल हुई थी। उन्होंने मुंबई की आर्थर रोड जेल में करीब 2 साल बिताए। इस साल 19 जून को उन्हें बेल मिली। एजाज खान ने करीब 26 महीनों तक जेल की सलाखों में बिताए दिनों को भी याद किया।
मीडिया से बात करते हुए एजाज खान ने कहा कि जेल में बीते दिन उनके लिए काफी मुश्किल थे लेकिन इन दिनों ने आज उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जेल में करीब 400 लोगों के साथ टॉयलेट शेयर करना पड़ता था और टॉयलेट यूज करने के लिए हमेशा लोगों की होड़ लगी रहती थी।
एजाज खान ने जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें खाने के लिए दिन में तीन सुखी रोटियां और पत्थर जैसे कड़े चावल मिलते थे और उन्हें कीड़ों के बीच रहकर खाना खाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जेल के खाने का स्वाद चख लेने के बाद अब वो किसी भी तरह के खाने को खुशी से खा लेते हैं। और तो और उन्हें फल- सब्जियों और साफ पानी की कीमत समझ आ चुकी है।
एक्टर ने ये भी बताया कि वो जेल में समय बिताने के लिए किताबें पढ़ा करते थे और उन्होंने 26 महीनों में कई किताबें पढ़ीं। उन्होंने बताया कि उन्हें कीड़ों के बीच सिर्फ एक चादर पर जमीन पर लेटने की भी आदत हो चुकी थी।
इसके अलावा एजाज खान ने बताया कि जब वो जेल में थे तब उनके पिता की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्होंने कहा- मैं उनसे नहीं मिल सकता था लेकिन लोगों ने उनका बहुत ख्याल रखा। कुछ रिश्तों में दूरियां भी आईं लेकिन मेरे पिता की केयर करने के लिए उन लोगों का बहुत शुक्रिया। उन्होंने मुश्किल समय में मीका सिंह और रणदीप हुड्डा को उनकी मदद करने के लिए भी शुक्रिया किया।
एजाज खान ने ये भी कहा कि उन्हें आज भी ये समझ में नहीं आया कि उन्हें क्यों अरेस्ट किया गया था लेकिन अब वो सिस्टम से लड़ने की बजाय अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। एजाज खान ने इंडस्ट्री के लोगों से उन्हें करियर में आगे बढ़ने के मौके देने की रिक्वेस्ट की।