शहरूख खान के लाडले अबराम खान का आज जन्मदिन है ,एक फिल्म से कर चुका है बॉलीवुड में एंट्री

शाहरुख खान के सबसे लाडले और छोटे बेटे अबराम खान आज अपना 8वां बर्थडे मना रहे हैं।अबराम का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था। स्टार किड्स में अबराम सबसे पॉपुलर हैं। वो जहां भी जाते हैं उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स के बीच होड़ मच जाती है। अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ देखे जाते रहे हैं। चाहें आईपीएल मैच हो या सोशल मीडिया, अबराम कभी भाई आर्यन खान तो कभी बहन सुहाना के इंस्टा पेज पर नजर आ ही जाते हैं। पर क्या आपको पता है कि अबराम शाहरूख खान की इस फिल्म से अपना डेब्यू कर चुके हैं।
जी हां 2014 में आई शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू इयर से अबराम ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। अगर आपने अब तक नोटिस नहीं किया तो निराश मत होइए क्योंकि अबराम पूरी फिल्म में कहीं नजर नहीं आते वो मूवी के बिल्कुल अंत में क्रेडिट में दिखाई देते हैं। फिल्म में सिर्फ अबराम ही नहीं उनकी मां गौरी खान भी नजर आईं हैं।हालांकि शाहरूख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये बहुत जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला था और इससे पहले आर्यन भी एक फिल्म में नजर आ चुका है जब वो सिर्फ ढाई साल का था।
घर में सबके फेवरेट अबराम को उनकी बड़ी बहन सुहाना ने बड़े ही क्यूट अंदाज में विश किया। सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अबराम के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें छोटे किंग खान की सादगी आपका दिल चुरा लेगी। स्विमिंग पूल के इस छोटे से क्लिप में अबराम पीछे से आकर बहन सुहाना को किस करते हैं। वैसे हमेशा ही इन दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखती है।