‘मुन्नाभाई MBBS’ के लिए फर्स्ट चॉइस थे शाहरुख खान और उन्होंने राजू को फिल्म की स्क्रिप्ट सुने बिना ही हां कह दिया था

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने हालिया रिलीज फिल्म डंकी में पहली बार साथ काम किया है। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने शेयर किया कि वो इससे पहले हिरानी के साथ ‘मुन्नाभाई MBBS’ और ‘3 इडियट्स’ पर काम करने जा रहे थे।
शाहरुख ने अपने और हिरानी के रिश्तों पर बात की। शाहरुख ने बताया कि वो ‘मुन्नाभाई MBBS’ के लिए फर्स्ट चॉइस थे और उन्होंने राजू को फिल्म की स्क्रिप्ट सुने बिना ही हां कह दिया था।
शाहरुख ने कहा, ‘मैं और राजू बहुत पुराने दोस्त हैं। जब वो एडिटर हुआ करते थे तब उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस की स्क्रिप्ट लिखी थी। मुझे आज भी याद है कि मैं फिल्म ‘देवदास’ में अपने डेथ सीन की शूटिंग कर रहा था और हिरानी मेरे पास आकर बोले कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है।
मैंने कहा- ठीक है इस पर कल बात करते हैं और यही मेरी अगली फिल्म होगी। हिरानी ने चौंकते हुए कहा कि आपने अभी तक स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी है। मैंने कहा कि मुझे इसका टाइटल पसंद आया है। मुन्नाभाई एमबीबीएस।’
शाहरुख ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैंने और राजू ने इस फिल्म पर 6 से 7 महीने काम भी किया। फिर एक दिन मुझे अचानक चोट लग गई और स्पाइन इंजरी हो गई। पता नहीं था कि मैं कब तक रिकवर होऊंगा और यह फिल्म मेरे हाथ से निकल गई।’
शाहरुख ने बताया कि इसी तरह वो 3 इडियट्स पर भी काम करने को तैयार थे। उन्होंने हिरानी के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम किया पर एंड माेमेंट पर टाइमिंग इश्यू हो गया। वो फिल्म काे डिले नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। बाद में इसे आमिर खान ने किया था और यह उनके करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्माें में से एक रही।
आखिरकार डंकी, हिरानी और शाहरुख की साथ में पहली फिल्म बनी। फिल्म ने अब तक देश में 145 और दुनियाभर में 283 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।