शाहरुख खान ने बर्थडे के 1 दिन बाद फैन का सपना किया पूरा, 95 दिनों से ‘मन्नत’ के बाहर कर रहा था इंतजार ?

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाया था. एक्टर के फैंस ने अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन सबसे खास बधाई झारखंड से आए एक शख्स की थी, जो 95 दिनों से ज्यादा समय से शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहा था. वे काम छोड़कर मुंबई पहुंचा और सुपरस्टार के घर के बाहर अपनी कार में सोया और शाहरुख से मिलने के लिए तीन महीने से अधिक समय तक इंतजार किया. आखिरकार उनकी मुलाकात सुपरस्टार से हो गई है. शाहरुख खान से फैन की मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें फैन को सुपरस्टार से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘किंग खान उस फैन से मिले जो झारखंड से आए थे और उनसे मिलने के लिए मन्नत के बाहर 95 दिनों से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे! सच है कि अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो, तो वह आपको मिल जाती है.’

कंप्यूटर सेंटर बंद करके पहुंचे थे मुंबई

फैन ने कहा था, ‘गांव में मेरा कंप्यूटर सेंटर है. उसे बंद करके शाहरुख सर से मिलने के लिए आया हूं. जब तक नहीं मिलूंगा, तब तक यहां से नहीं जाऊंगा. उन्हें काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. वे आगे बोले, ‘नुकसान हो रहा है, बहुत नुकसान. क्या करूं? आखिर मिलना है. उस शख्स ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी, मां और भाई भी शाहरुख खान से मिलने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे थे.

फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान

किंग खान के फैन ने आगे कहा था, ‘मैं मिलने के लिए यहां आया हूं. मैं मिलकर नहीं जाऊंगा, तो मेरी इज्जत नहीं बचेगी.’ फैन की शाहरुख से मिलने की मनोकामना आखिरकार पूरी हुई. काम की बात करें, तो शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल के साथ नजर आए थे. वह अगली बार सुजॉय घोष की फिल्म किंग में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.