अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण – प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। देश भर से आने वाले वीआईपी की सूची अभी फाइनल होने के कगार पर है। लेकिन अभी तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्राप्त सूचनाओं पर ध्यान दे तो करीब 60 चार्टर्ड विमान अयोध्या के कार्यक्रम के लिए आएंगे। इसमें अंबानी, अडानी, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली ,अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, आलिया भट्ट समेत कई बड़े नाम शामिल है।
अब एक साथ इतने साने विभाग अयोध्या या लखनऊ में नहीं पार्क किए जा सकते है। ऐसे में अयोध्या के 1000 किलोमीटर के दायरे में आने वाले एयरपोर्ट पर इन चार्टर्ड विमान को पार्क करने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 5 राज्य के 12 एयरपोर्ट शामिल है। इयमें यूपी के अलावा बिहार में गया और पटना, झारखंड में देवघर , एमपी में जबलपुर,भोपाल, उत्तराखंड में देहरादून एयरपोर्ट पर भी आवश्कता पड़ने पर चार्टर्ड विमान को पार्किंग कराई जा सकती है। यूपी में अयोध्या के अलावा लखनऊ, कुशीनगर, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, बनारस एयरपोर्ट को पार्किंग के लिए रखा गया है।
अयोध्या में पीएम मोदी का विमान पार्क होगा। इसके अलावा 3 अन्य विमान को वहां पार्क कराया जा सकता है। इसमें योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री का विमान शामिल हो सकता है। हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी 20 जनवरी को शाम तक होगी। अन्य राष्ट्र से आने वाले वीआईपी लोगों के विमान यहां पार्क हो सकते हैं। लखनऊ में 8, कानपुर में 10, प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4, देहरादून-खजुराहो में 4-4, काशी में 6, इंदौर में 10,गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं। ऐसे में कुल 67 विमान पार्क करने की व्यवस्था की गई है। अंतिम समय अगर 5 से 6 विमान बढ़ भी जा तो परेशानी नहीं होगी।
आने वाले वीआईपी भी जो सबसे उच्चकोटी के लोग है उनके विमान लखनऊ में पार्क होंगे। बताया जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान भी लैंडिंग की सुविधा है। ऐसे में वह वीआईपी जिनको किसी भी स्थिति में उसी दिन निकलना है उनके विमान लखनऊ में पार्क कराए जा रहे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग अपने विमान ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस ही लौट जाएंगे।
लखनऊ एयरपोर्ट पर नॉर्मल विमान से भी करीब 900 वीआईपी के आने की संभावना है। इसमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बड़े – बड़े उद्योग पति , गायक शामिल है। उनके लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। इसमें आने वाले लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या ले जाया जाएगा। उनकी गाड़ियां कहीं भी ट्रैफिक में नहीं फंसेगी। स्पेशल रूट तैयार होगा। इसमें एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए अयोध्या रोड से राम मंदिर के उक्त स्थान तक पहुंचाया जाएगा। यूपी सरकार और यातायात पुलिस ने इसकी पूरी व्यवस्था की है। इस दौरान कई जगह पर रामभक्त फूलों की बारिश भी कर सकते है।