90 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी चुनाव, मायावती ने किया गठबंधन

छत्तीसगढ़ में बसपा और GGP के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियों का गठबंधन राज्य की कुल 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राज्य में नए गठबंधन को लेकर GGP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम का कहना है कि समझौते के तहत यहां लगभग 53 सीटों पर बीएसपी और 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और GGP के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित दोनों दलों के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन की घोषणा की। दोनों दलों ने गठबंधन की जीत का भरोसा जताया।
उन्होंने कहा कि इस बार GGP और कांग्रेस को राज्य से बाहर कर देना है। बता दें कि बीएसपी राज्य में नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने राज्य में छतीसगढ़ और भाकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी। उन्हें कुल डेढ़ प्रतिशत वोट हासिल हुआ तो उनके सहयोगी छत्तीसगढ़ जे को पांच सीटे कामयाबी मिली थी।
वही अगर जीजीपी की बात करें तो उसे पिछले चुनाव में 52 फीसदी वोट मिले थे। छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में निवास करने वाली अनुसूचित जाति बाहुल्य इलाकों में बीएसपी का काफी प्रभाव है तो अब छत्तीसगढ़ में बसपा ने जीजीपी से गठबंधन किया है।