शाहजहांपुर : विश्व पर्यावरण दिवस गोष्ठी, वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता संपन्न।


मुख्य अतिथि सोमपाल मौर्य प्रबंधक मां शारदे इंटर कॉलेज तिलहर, शाहजहांपुर ने बताया कि पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है।
हम लोगों को अपनी पृथ्वी व प्राकृतिक स्रोतों को बचाने के लिए वृक्षारोपण, जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा तथा कार्बन का उत्सर्जन कम करने के लिए अपनी आदतों को बदलना होगा।श्रीमती बेला देवी कुशवाहा प्रबंधक, श्रीमती बीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, श्री कुलवंत सिंह कुशवाहा संरक्षक_ ने मिलकर वृक्षारोपण किया।
श्री विनोद कुमार राय जी ने अपने विचार रखें फलदार, छायादार, सजावटी पौधे, नीम, पीपल, बरगद, आंवला, बेल आदि के पौधे कटवाने पर रोक लगाए तथा संरक्षण करें।
कुसुमाकर सिंह प्रवक्ता ने कालेज परिसर में विद्यार्थियों को आम, आंवला, जामुन, बरगद, पीपल, पाकर, नीम के पौधों को लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है, औषधी पौधे, सतावर, पुदीना, सर्पगंधा, तुलसी, सदाबहार, कनेर, भूआवला, हल्दी आदि पौधे लगे हैं तथा पौध भी तैयार होती है।
गोष्ठी में ओम सिंह कुशवाहा,अनुभव कश्यप, गोपिकिशन, शिवम मौर्य, कुसुम सिंह कुशवाहा, मानव कश्यप, आर्या सिंह_ ने अपने विचार रखे।
गोपी किशन ने गोष्ठी का सफल संचालन किया।
निबंध प्रतियोगिता का संचालन अनुभव कश्यप ने किया।