शाहजहांपुर। तहसील जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालाबाद थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7:00 बजे धीयरा गांव में एक सनसनीखेज घटना घटित हो गई। पिता-पुत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते बशीर ने अपने पिता शरीफ खान (80) पुत्र छिद्दू की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। जिससे गांव में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि शरीफ खान के 5 पुत्र थे। जिनमें वहीद, बशीर, शकील, फिरोज व हासिम हैं। जिसमें वहीद की मौत हो चुकी है। उसके बच्चों को पिता शरीफ खान ने 5 बीघा जमीन व समर बोरिंग उसके नाम कर दी थी। इसी से बशीर खुन्नस मानता था और पिता से जमीन के बंटवारे का दबाव बनाता था। शरीफ खान के पास लगभग 80 बीघा जमीन है। जमीन के बंटवारा न होने से नाराज पुत्र बशीर ने पिता की कुल्हाड़ी से सर पर कई वार किए जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवीण सोलंकी, उपनिरीक्षक मान बहादुर सिंह, कोतवाल क्राइम एवं क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।