शाहजहांपुर : सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम के सुपरवाइजर इन्द्र जीत व्लाक तिलहर को संस्था ने निष्काषित किया

जनपद शाहजहांपुर में सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम चला रहे हैं जिसमें संस्था द्वारा शिक्षा दी जाती है हर बच्चे को पढ़ाने के लिए हर महीने कांपी व कलम भी दिया जाता है और इस कार्य के लिए हर व्लाक में सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं जिनको हर महीने सेलरी मिल रही है सुपरवाइजर जो कि हर गांव में जाकर सेन्टर बनानें का काम कर रहे हैं सेन्टर में 35 से 40 बच्चों का एक सेन्टर बनता है बच्चों को इस संस्था में प्रवेश शुल्क 78 रूपए लिए जाते हैं पूरे जनपद शाहजहांपुर में लगभग दो हजार सेन्टर चल रहें इन्द्र जीत व्लाक तिलहर में कार्य कर रहे थे इनके द्वारा जो सेन्टर बनाएं गाए हैं इन्होंने कुछ सेन्टर तो जमा किए और वाकी सेन्टर का शुल्क स्वयं आपने निजी खर्च कर लिया गया यहां वात जब पता चली जब सेन्टर बनाएं सेन्टर शाहजहांपुर आफिस में फार्म जमा नहीं किए कुछ अध्यापकों ने आफिस में आकर कापी मांगी इन्द्र जीत को वार वार फोन किया गया फिर भी आफिस नहीं आएं न कोई फार्म जमा किए गए संस्था द्वारा नोटिस जारी किया गया फिर भी कोई उत्तर नहीं दिया गया इसलिए संस्था ने निष्काषित किया यह जानकारी जिला समन्वयक आलोक वर्मा सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम शाहजहांपुर ने दी

रिपोर्टर : अशोक कुशवाहा

Leave a Comment