शाहजहाँपुर सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कुलवंत सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज निगोही शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सड़को पर तेजी से बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण, यह काफी जरुरी हो चुका है कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाएं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों प्रति जागरूक करना है, क्योंकि मात्र इन्हीं के द्वारा ही हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। हम सभी को यातायात नियमों को और भी कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है। यदि हम सब वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन करें और संयम बरते तो सड़क सुरक्षा के इस सपने को एक दिन अवश्य ही साकार कर पायेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा (एस०आई०), सत्यपाल सक्सेना (एड०), राजीव वर्मा, नीरज कुमार (सिपाही), नवनीत यादव उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के इस कार्यक्रम पर विद्यार्थियों ने मिलकर एक बहुत ही सुंदर, मनमोहक एवं मंत्रमुक्त गीत गाया, जिसकी प्रशंसा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों ने की।
सभी अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को सड़क पर पैदल चलते समय, द्विपहिया वाहन चलाते समय, चार पहिया वाहन चलाते समय (लैंड ट्रांसपोर्ट) हमें क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए,के बारे में बड़े ही मनमोहक ढंग से समझाया।
श्रीमती बीना श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य),ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,कुलवंत सिंह कुशवाहा (संरक्षक),ने मंच का संचालन किया एवं सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कुछ नियमों के बारे में बताया। अंत में सभी ने शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन न करने की शपथ ग्रहण ली। श्रीमती बेला देवी कुशवाहा (प्रबंधक)ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कुसुमाकर सिंह कुशवाहा, नत्थू लाल कुशवाहा, रामचंद्र, नरसिंह कुशवाहा, अंजलि श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, किरन वर्मा, कुसुम सिंह कुशवाहा, ममता कश्यप, सौम्या सक्सेना, करिश्मा एवं सभी विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।