शाहजहांपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर के समस्त प्रवक्ता एवं प्रशिक्षुओं के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डायट डॉ अचल कुमार मिश्र के निर्देशन में प्रभारी प्राचार्य बीएल के द्वारा एवं कार्यक्रम प्रभारी अमन कुमार प्रवक्ता के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए किया गया। प्रभारी डायट प्राचार्य बी एल मौर्य ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे , वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।उन्होंने कहा कि व्यक्ति एक सामान्य सी कीमत के मोबाइल हेतु बेहतरीन कवर लगाता है किंतु जिंदगी जो कि अनमोल है उसकी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग नहीं करता है। डायट प्रवक्ता जमाल अख्तर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा हवा के झोंके से बुझी बत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में जान वापस नहीं आएगी। डायट प्रवक्ता डॉ राकेश पटेल ने कहा ट्रैफिक नियमों का रखें ज्ञान क्योंकि अनमोल है आपकी जान। सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण करने के बाद सभी प्रशिक्षु रैली के रूप में डायट से प्रशासनिक भवन की तरफ प्रस्थान करते हैं। रास्ते में जो भी राही बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट का प्रयोग किए हुए मिलता है उन सभी को जागरूक करते हुए टॉफी देखकर यह संकल्प दिलाते हैं कि आगे से बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे, अपने पास पड़ोस और परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके पश्चात रैली विकासखंड ददरौल पहुंचती है वहां पर मौजूद समस्त कर्मचारियों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए रैली ददरौल मोड़ की तरफ प्रस्थान कर देती है। ददरौल मोड़ पहुंचकर सभी प्रशिक्षु राज्य मार्ग 29 पर फर्रुखाबाद मार्ग की तरफ जाने वाली राहियों को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं और सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन जैसे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा , दुर्घटना से देर भली आदि के आह्वान से रैली का समापन हो जाता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में डायट प्रवक्ता अजीत कुमार मिश्र,वरुणा उपाध्याय, अमित कुमार बंशवार, अंजनी भारती, अरुण कुमार ,अतुल कुमार शुक्ला , शशांक पांडे का योगदान रहा। डायट के बालिका प्रशिक्षु छाया, अजीता गुप्ता अंबिका, आकांक्षा कुशवाहा, अंशिका, पायल, अंजलि, शिवांगी, उमा, दीक्षा, पदमा, जूली, कुमारी ज्योति, स्वाति, दिव्या, साधना,नैंसी, शिखा, शिवानी,सविता, शुभी, साधना, शिवांकी, अराधना, रजनी, साक्षी, लक्ष्मी, प्रियंका, और बालक प्रशिक्षुओं में विपिन, रेहान, अमित, शिवम, अश्वनी, अभिषेक, अरशद ,शरद, प्रशांत, अंशुल, प्रदुमन, अजय , नरेंद्र, सूर्य प्रताप, चेतराम, शोभित, अमित कुमार सिंह, सलमान, तनुज अमित मिश्रा, रोहित,उत्कर्ष, अनुभव, आशुतोष, आशीष, आकाश, विकास, प्रशांत, प्रखर, जितेंद्र, कपिल, ऋषभ, महावीर, अंशुमान आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।