शाहजहांपुर: जनप्रतिनिधियों ने किया बेसिक शिक्षा विभाग जलालाबाद के अमृत महोत्सव व तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम का शुभारंभ

बेसिक शिक्षा विभाग जलालाबाद की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा में किया गया खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में न्याय पंचायत बझेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बझेड़ा में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जलालाबाद विधानसभा के विधायक हरि प्रकाश वर्मा के भाई का शिव प्रकाश वर्मा नगर पालिका जलालाबाद के चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता जलालाबाद ब्लाक की ब्लाक प्रमुख लता सिंह नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल वर्मा ने अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शिव प्रकाश वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग से आए हुए समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की यह स्वतंत्रता हमको यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमारे लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसकी सुरक्षा करें और हर समय अपने देश के लिए तैयार रहें। ब्लॉक प्रमुख लता सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की बेला है हम सभी को हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव को मनाना चाहिए और ग्राम वासियों को अपने अपने घरों पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर ध्वजारोहण करना चाहिए तथा सभी ग्रामवासी अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें क्योंकि ये बच्चे ही हमारे भारत का भविष्य है नगर पालिका जलालाबाद के चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा की आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम सभी को देश प्रेम की भावना अपने अंदर जागृत करने हैं और दूसरों को भी देश के प्रति जागरूक बनाने का कार्य करना है यह बड़ा गर्व का विषय है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ हो रहा है हम सभी को बढ़-चढ़कर इस में हिस्सा लेना चाहिए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और सभी प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि जलालाबाद ब्लाक के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग ने यह ठाना है कि हर घर में तिरंगा लगाएंगे और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की जलालाबाद ब्लाक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए हम सभी शिक्षक और शिक्षिकायें पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे हैं जिसमें हमारे खंड शिक्षा अधिकारी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और जल्द से जल्द हम सभी लोग मिलकर जलालाबाद को प्रेरक ब्लॉक के रूप में स्थापित करेंगे अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के उपरांत बजेड़ा न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाओं छात्र-छात्राओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा बझेड़ा ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तथा ग्राम वासियों को अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी अतिथियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा में वृक्षारोपण किया और ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा के समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको सम्मानित किया गया। अंत में उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा की प्रधानाध्यापिका रेखा मिश्रा ने सभी अतिथियों को उपहार भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा के भ्राता शिव प्रकाश वर्मा जलालाबाद चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता ब्लाक प्रमुख लता सिंह नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज सक्सेना विश्वास गुप्ता ग्राम प्रधान अनिल कुशवाहा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार सिंह एसआरजी अरुण गुप्ता एआरपी मदन गोपाल कटियार एआरपी विनोद कुमार रावेंद्र वर्मा संजीव अवस्थी सीता त्रिवेदी कुलदीप, पूनम सिंह, मधुर लता, अंजू कुशवाहा,, महेंद्र,असलम, सलमान, दिव्यांश,अभय व न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक अनुदेशक,शिक्षामित्र व ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण अग्निहोत्री ने किया।

सवांददाता : अशोक कुमार