शाहजहांपुर: जलालाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत बारापत्थर चौराहे से याकूबपुर की तरफ सीएचसी जलालाबाद के पास बोलेरो तथा मोटरसाइकिल की आमने सामने से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक तथा एक महिला तथा बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बोलेरो भी अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकराती हुई खाई में जा गिरी। इस हृदयविदारक घटना में बोलेरो में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से बोलेरो सवार घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। वहीं बाइक सवार मृतक युवक गांव नौगवां निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र राम लडैते एवं उसकी बहन 27 वर्षीय प्रियांशी पत्नी कुलदीप एवं 3 वर्षीय पायल पुत्री कुलदीप निवासी गांव हुसैनपुर दौलतपुर थाना कांट की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
यह हृदयविदारक घटना जलालाबाद के बारापत्थर चौराहे से याकूबपुर तिराहे के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास घटित हुई है। बोलेरो संख्या यूपी 27 यू 3355 पर सवार लोगों ने बताया कि वह आमखेड़ा से थाना कांट के अरवा में चौथी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बजाज एजेंसी के सामने पहुंची तो सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। सामने से आती हुई बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए खाई में जा गिरी। इस जबरदस्त दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं वातावरण घायलों की चित्कारों से गूंज उठा। इधर इस भीषण दुर्घटना को देख कर आसपास से गुजर रहे राहगीरों तथा क्षेत्र के लोगों ने परखच्चे उड़ी बोलेरो गाड़ी में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकाल कर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बोलेरो गाड़ी में सवार घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में प्राथमिक उपचार करवाया तथा गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं थाना पुलिस ने इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक व महिला तथा बच्चे की शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
सवांददाता: अशोक कुमार