शाहजहांपुर कुलवंत सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज निगोही शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही हैं। प्रश्नपत्र समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने आपस में एक दूसरे साथियों व गुरुजनों के मध्य खूब रंग, गुलाल लगाया व गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी। गुरुजनों ने होली के पावन पर्व का महत्व बताया तथा कहा कि यह आपसी सौहार्द्र व प्रेम का पर्व है, इसमें आपसी झगड़ों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और मनमुटाव भुलाते हैं। सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं मंगलकामनाएं व शुभआशीर्वाद। इसी अवसर पर श्रीमती बीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, श्रीमती बेला देवी कुशवाहा प्रबंधक, श्री कुलवंत सिंह कुशवाहा संरक्षक, नत्थू लाल रामचंद्र व कुसुमाकर सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार, शिवम मौर्य व नरसिंह, कुसुम सिंह कुशवाहा, किरन देवी, उपस्थिति रही।
Report: Ramgopal Kushwaha