शाहजहांपुर :कुलवंत सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज निगोही मैं होली धूमधाम से मनाई गई

शाहजहांपुर कुलवंत सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज निगोही शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही हैं। प्रश्नपत्र समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने आपस में एक दूसरे साथियों व गुरुजनों के मध्य खूब रंग, गुलाल लगाया व गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी। गुरुजनों ने होली के पावन पर्व का महत्व बताया तथा कहा कि यह आपसी सौहार्द्र व प्रेम का पर्व है, इसमें आपसी झगड़ों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और मनमुटाव भुलाते हैं। सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं मंगलकामनाएं व शुभआशीर्वाद। इसी अवसर पर श्रीमती बीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, श्रीमती बेला देवी कुशवाहा प्रबंधक, श्री कुलवंत सिंह कुशवाहा संरक्षक, नत्थू लाल रामचंद्र व कुसुमाकर सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार, शिवम मौर्य व नरसिंह, कुसुम सिंह कुशवाहा, किरन देवी, उपस्थिति रही‌‌‌‌‌‌‌‌।

Report: Ramgopal Kushwaha