शाहजहांपुर :बंडा इतनी चिलचिलाती धूप में जब किसी को प्यास लगती है तो वह हैंडपंप के पास ही जाता है मगर बंडा ब्लाक के रायटांडा गांव में एक साल से खराब पड़ें इंडिया मार्क के सरकारी नल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।
बताते चलें कि निवर्तमान प्रधान से गांव वालों ने कई बार नल बनवाने की बात कही मगर उन्होंने इस मामले को अनदेखा कर दिया। वही विकासखंड बंडा पर भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर लाचार कार्यप्रणाली व्यवस्था के चलते अधिकारियों ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। स्वास्थ्य एवं पेयजल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खराब पड़े हैंडपंपों को बनवाने के लिए सिफारिशें की गई मगर यह सब संभव नहीं हो सका। इतनी चिलचिलाती धूप में जब किसी को प्यास लगती है तो वह इधर उधर भटक कर पानी पीने के लिए विवस है। बंडा ब्लॉक के उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया गया मगर खराब पड़े सरकारी हैंडपंप पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है जिससे गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है गांव में सरकारी हैंडपंप होने से लगभग गांव वाले तथा आने जाने वाले मुसाफिर भी इन्हीं हैंडपंपों से अपनी प्यास को बुझाते थे लेकिन खराब पड़े हैंडपंप को देखकर उन्हें केवल मायूसी ही मिलती है। तथा गांव वालों ने खराब पड़े सरकारी हैंडपंपों को ठीक कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाह