शाहजहांपुर :वनविभाग की टीम ने जांचा, नही मिले पगचिन्ह।

शाहजहांपुर: खुटार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ ने एक कुत्ते को मार डाला। तो आसपास गांवों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर शनिवार को टीम गांव पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर पगचिन्ह देखें। लेकिन पगचिन्ह नही मिलने पर टीम वापस लौट गई।
क्षेत्र के गांव पुनौती खुर्द निवासी प्रभजोत सिंह ने बताया था। कि गांव चठिया निवासी गुड्डू अपने साथ पालतू कुत्ते को लेकर शुक्रवार को खेत पर गया था। रात को लौंहगापुर जंगल से आये बाघ ने कुत्ते को मार डाला। बाघ को देखा तो होश उड़ गए। घर पहुंचने पर इसकी जानकारी प्रभजोत सिंह को दी। उसके बाद सूचना वनविभाग को दी। शनिवार सुबह वनविभाग की टीम गांव पुनैती खुर्द पहुंची और खेत मालिक प्रभजोत सिंह के साथ खेत पर गयी। तो खेत पर कुत्ते का अधखाया हिस्सा पड़ा मिला। लेकिन खेत पर बाघ के कोई पगचिन्ह नही मिले। जिससे बाघ होने की पुष्टि नही हो सकी। जबकि इस सम्बन्ध में वनविभाग का कहना है कि किसी जंगली जानवर ने कुत्ते को मार डाला है। खेत में पगचिन्ह नही मिलने से वनविभाग की टीम वापस लौट गई।