शाहजहाँपुर :जलालाबाद नगर की विधुत व्यवस्था बहुत ही खराब है, जेई जलालाबाद का सीयूजी नंबर नही उठता है लोकल फाल्ट बंच केबिल जलना, ट्रांसफार्मर से एक फेस खराब होना आम बात है लेकिन कर्मचारी जल्द फाल्ट सही नही करते। विगत दिनों आई आंधी और बारिश में नगर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में डॉo लालाराम कुशवाहा वाली गली में बिजली की लाइन टूटकर गली में गिर गई थी मोहल्ले वालो द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी लेकिन बिजली विभाग की हटधर्मिता के चलते अभी तक लाइन दुरुस्त नही की गई है जिस कारण मोहल्ले बाले इस भीषण गर्मी और अँधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है मोहल्ले वालो का कहना है की बिजली विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन लाइन ठीक नही की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे विगत कुछ दिन पहले रात 9 बजे तक बिजली एक मोहल्ले की नही सही हुई मोहल्ले वासियों ने रात में हाईडिल पर धरना दिया आननफानन में बिजली सही कराई गई, मोहल्ला आजाद नगर में आये दिन एक फेस खराब होता रहता है बहुत प्रयास करने पर लाइट सही की जाती है नही तो रात भर के लिए लाइट गायब ही रहती है।
जानकारी के लिए बताते चले कि दिनांक 3 मई 2021 की शाम 4:45 पर आँधी पानी की बजह से कई पेड़ नगर में गिर गए इस बजह से बिजली के तार टूट गए, 3 दिन बीत जाने पर भी पूरे नगर की सप्लाई नार्मल नही हो पाई। जिन मोहल्लों में बिजली चालू की गई वहा भी आधे एरिये में ही लाइट आ रही। सरकारी लाइनमैन पूरे नगर में एक ही तैनात है बाकी सभी संविदा पर लाइनमैन कार्यरत है। सरकार बदले चार साल से भी ज्यादा का समय हो गया लेकिन विधुत व्यवस्था में कोई बदलाब नही हुआ।
जेई जलालाबाद माताप्रसाद से उनके सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया उन्होंने कहा कि आंधी की बजह से फाल्ट हुए है हमने बहुत जल्द सप्लाई नार्मल करा दी है जहाँ पर अभी कार्य नही हो पाया वहा जल्द सप्लाई सुचारू कराई जाएगी।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह