आईफा अवॉर्ड्स 2022 में इस बार शाहिद कपूर भी परफॉर्म करेंगे और वह इसके लिए यास आइलैंड, अबू धाबी पहुंच गए हैं। यहीं आईफा 2022 का इवेंट होना है। बता दें कि शाहिद, आईफा 2022 में दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी को ट्रिब्यूट देंगे। इसके बारे में शाहिद ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया है। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि इस बार वह क्या करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि ये साल काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि वह इस बार अपने गानों में परफॉर्म नहीं करेंगे। हालांकि वह दिवंगत सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लहरी के गानों पर परफॉर्म करेंगे।’
शाहिद कपूर ने कहा, ‘मैं बप्पी दा को ट्रिब्यूट दूंगा अपनी परफॉर्मेंस से। मैं उनके पॉपुलर गानों पर डांस करने वाला हूं। इस बार मैं अपने किसी गाने पर परफॉर्म नहीं करने वाला सिर्फ बप्पी दा के गाने पर।’
शाहिद जिन्होंने लास्ट टाइम आईफा न्यू यॉर्क में परफॉर्म किया था वह अब स्टेज पर वापसी को लेकर कहते हैं, ‘मुझे लाइव परफॉर्म करना काफी पसंद है। इससे बेस्ट कनेक्शन होता है आर्टिस्ट और ऑडियंस के बीच। मैं इस बार अपने गानों पर परफॉर्म नहीं करने वाला। मुझे अपने गानों में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं है, लेकिन मैं बप्पी दा को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाला हूं। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।’
ये सेलिब्रेशन 3 जून को होगा जिसे फराह खान और अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। इसके अलावा देव श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुषाली, असीस कौर परफॉर्म करेंगे। वहीं ग्रैंड फिनाले जो 4 जून को है उसे सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल होस्ट करेंगे और इस दिन टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही परफॉर्म करेंगे।