शहडोल:ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के एक्टिव संख्या के आधार पर बनेंगे जोन-कलेक्टर

शहडोल। स्वास्थ्य आयुक्त सह सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में एक्टिव के संयुक्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित कर उनमें कोरोना समाप्त करने हेतु किल कोरोना अभियान-4, 31 मई 2021 तक संचालित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु पुनः कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की है तथा किल कोरोना अभियान की प्राथमिकता औषधियों के वितरण के साथ सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की टेस्टिंग तथा उन्हें कोविड केयर सेंटर में समुदाय से पृथक कर आइसोलेटेड किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने शासन के दिए गए निर्देशों के परिपालन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किल कोरोना अभियान-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जारी दिशा निर्देश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल इस कार्य के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे। जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कार्य को क्रियान्वित करेंगे। दल गठन एवं तिथिवार कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाएगा। जारी आदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कोविड-19 के एक्टिव केसों के संख्या के आधार पर तीन जोन में विभाजित किया जाएगा। 1 ग्राम पंचायत में 5 से अधिक एक्टिव केस होने पर लाल जोन, 1 से 4 एक्टिव केस होने पर पीला जोन तथा 0 एक्टिव केस होने पर हरा जोन निर्धारित किया जाएगा तथा लाल एवं पीले जोन के लिए ग्राम पंचायतों में नियंत्रण डोर टू डोर सर्वे तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की जाएगी जिससे कि वह भी हरा जोन में परिवर्तित हो जाए।

पत्रकार: संदीप साहू