शहडोल: अज्ञात वाहन ने शावक को टक्कर मारी

शहडोल। किसी वाहन ने बाघ शावक को न सिर्फ टक्कर मारी है बल्कि उसे कुचल भी दिया है। मौके पर ही बाघ शावक में दम तोड़ दिया और उसका शव सड़क के बीच में पड़ा रहा। सुबह जब राहगीरों ने बाघ शावक को मृत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घुनघुटी रेंज का मामला

यह घटना घुनघुटी रेंज की है। घुनघुटी रेंज में पिछले काफी समय से कई बाघ सक्रिय हैं जो अक्सर नेशनल हाईवे भी पार करते हैं। क्योंकि जंगल नेशनल हाईवे के दोनों तरफ है जिसकी वजह से कई स्थानों से बाघ और उनके शावक सड़क पर आ जाते हैं और इस तरह के हादसे हो जाते हैं। नेशनल हाईवे पर कई जगह वाहन धीरे चलाने के बोर्ड भी लगे हुए हैं लेकिन नई बनी सड़क पर लोग फर्राटे के साथ वह चलाते हैं जिसका शिकार जंगल के जानवर हो रहे हैं। हाईवे पर कहीं भी वन नाका नहीं है जो वाहनों की स्पीड पर नजर रख सके। यही कारण है कि घुनघुटी के आसपास कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। जिसमें न सिर्फ शावक बल्कि बड़े बाघ और बाघिनो ने भी अपनी जाने गंवाई हैं।

सक्रिय हैं कई बाघ

घुनघुटी रेंज में कई बाघ सक्रिय हैं जो अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर दिखाई देते हैं। इन बाघों को देखने के लिए आधी रात के बाद शहडोल और पाली के लोग अपने वाहनों से नेशनल हाईवे पर बेवजह घूमते हुए नजर आते हैं। जहां शावक का शव पाया गया है वहां बीयर की कुछ बोतलें भी मिली हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात यहां बैठकर लोगों ने शराब पी होगी और जब वे यहां से वाहन लेकर जा रहे होंगे तो उनके वाहन से यह दुर्घटना हुई होगी। वन विभाग की गस्त नहीं होने के कारण भी फर्राटे से लोग वाहन चलाते हैं और इस तरह की घटना को अंजाम दे देते हैं।

सवांददाता: संदीप साहू