शहडोल 20 मई 2021- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने गत दिवस जनपद पंचायत ब्यौहारी के बाणसागर भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व परियोजना स्वास्थ्य केंद्र बाणसागर की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुश्री प्रियांशी भंवर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर परियोजना अस्पताल में पांच विस्तरीय कोविड-19 सेंटर बनाने के निर्देश दिए बी.एम.ओ. को दिए जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दूर ना जाना पड़े। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रियांशी भंवर ने बिना मास्क वाले व्यक्तियों को मास्क का वितरण कर उन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व साबुन से बार-बार हाथ धोने व 18 वर्ष से अधिक वाले व्यक्तियों और युवाओं को वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी। बाणसागर भ्रमण के दौरान सुश्री प्रियांशी भंवर ने ब्यौहारी विधायक मत से अस्पताल को मिली एंबुलेंस को भी रवाना किया ताकि आसपास क्षेत्रों के मरीजों को समय पर समुचित उपचार मिल सके।
एसडीएम ने भ्रमण के दौरान किल कोरोना-3 अभियान सर्वे के कार्यों का भी जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि यदि किसी को खांसी, सर्दी एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति मिलते हैं तो उन्हें मेडिकल किट प्रदान किए जाए तथा आवश्यक होने पर उसकी सूचना प्रशासन एवं आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित करें। उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को राशन का वितरण भी किया।
सवांददाता: संदीप साहू